विंध्य संग्राम परिषद्: मजदूर दिवस पर श्रमिकों का किया सम्मान

 
विंध्य संग्राम परिषद द्वारा सदैव ही सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है उसी के तारतम्य  में मनाया "मजदूर दिवस "  1 मई 2019 बुधवार को मनाया गया, मजदूर दिवस के अवसर पर विंध्य संग्राम परिषद द्वारा विशाल श्रमिक सम्मेलन आयोजित किया गया ।त्रिलोकी नाथ पंचमुखी धाम मंदिर के पास समान तिराहा रीवा में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनींद्र तिवारी जी के मुख्य अतिथि एवं जिला अध्यक्ष ठाकुर अंजू सिंह गहरवार की अध्यक्षता मैं आयोजित मजदूर सम्मान समारोह में ठेला चालक नाते साकेत, मिस्त्री राम दरस कोरी एवं मजदूर मुन्नालाल आदिवासी का परिषद द्वारा सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनींद्र तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद श्रमिकों के मान सम्मान एवं हक के लिए विंध्य संग्राम परिषद द्वारा संघर्ष शुरू किया जाएगा ।विंध्य क्षेत्र के लाखों मजदूरों का पलायन रोकने के उपाय किए जाएंगे ।इसके लिए विंध्य प्रदेश राज्य का बनना बहुत जरूरी है इस अवसर पर रीवा ब्लॉक अध्यक्ष  संजय पांडे गुरुजी  रायपुर कर्चुलियान परिषद ब्लॉक अध्यक्ष  राजेश सिंह भोले  मऊगंज  परिषद ब्लॉक अध्यक्ष निलेश गौतम  के अलावा सैकड़ों श्रमिक एवं परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

THAKUR RANMAT SINGH REWA Short Story

HISTORY IN VINDHYA PRADESH