विंध्य प्रदेश निर्माण समिति

विंध्य प्रदेश निर्माण समिति- यदि आप राजनैतिक दलों की चालबाजियों से ऊब चुके हैं।यदि आप अपने क्षेत्र के विकास की चिंता करते हैं।यदिआप रीवा,सहड़ोल,सागर संभाग, व कटनी,दतिया जिले के निवासी हैं।यदि आपको लगता है कि विध्यक्षेत्र के प्राकृतिक धरोहरों खनिजों,का अत्याधिक दोहन करने के पश्चात भी इस क्षेत्र का विकास नही हुआ जिसके कारण मप्र का यह सबसे पिछड़ा क्षेत्र है।मप्र मे बिजली उत्पादन में नम्बर वन होने के बाद भी किसानों को 8घण्टे बिजली मिलती है। मप्र में पाए जाने वाले 30प्रकार के खनिजो में से 23 प्रकार के खनिज विध्यक्षेत्र में से निकाले जाते हैं। ताप विद्युत,जलविद्युत,पर्यटन,राष्ट्रीयउद्द्यानो से प्राप्त आय का 15%भी क्षेत्र के विकास में खर्च नही किया जा रहा।विंध्यप्रदेस से निकलने वाली केन सोन नर्मदा आदि जैसी जीवनदायनी नदियों के होते हुए भी बूंद बूंद पानी के लिए हम तरस रहे हैं। जबकि हमारी नदियों से देश के अन्य राज्यों में सिंचाई हो रही है।नर्मदा मां पूरे गुजरात को जीवन दे रही है,हम बरगी के पानी की 70 सालों से प्रतीक्षा कर रहे हैं।नर्मदा का पानी क्षिप्रा में डाला जा सकता है मगर विध्यप्रदेश को एक बू...